हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर से कहर बनकर बरस रहा है। ताज़ा मामला सोलन जिले के अर्की उपमंडल से सामने आया है, जहां रविवार सुबह शीलघाट-सरयांज संपर्क मार्ग पर हनुमान मंदिर बधेच के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे ने पूरी सड़क को जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है।
सोलन/अर्की : 27 जुलाई 2025; अर्की क्षेत्र के शीलघाट-सरयांज संपर्क मार्ग पर गांव बधेच के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार सुबह अचानक हुए भारी भूस्खलन (लैंड स्लाइड) ने पूरे क्षेत्र में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। बारिश के चलते ढहती पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें सड़क पर आ गिरीं, जिससे यह महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है और रोजाना बड़ी संख्या में निजी वाहन, दूध आपूर्ति वाहन, और सार्वजनिक परिवहन की बसें इसी मार्ग से गुजरती हैं। लैंडस्लाइड के कारण दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ियां तथा कुछ बसें मार्ग के एक ओर फंसी हुई हैं, जिससे ग्रामीणों को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि एक बस पहाड़ के एकदम पास फंसी हुई है, और कुछ ही दूरी पर भारी पत्थर व मलबा मार्ग को जाम किए हुए हैं। गनीमत रही कि हादसे के समय चट्टानें सीधे बस पर नहीं गिरीं, अन्यथा गंभीर जानमाल का नुकसान हो सकता था।

तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि एक बस पहाड़ के एकदम पास फंसी हुई है, और कुछ ही दूरी पर भारी पत्थर व मलबा मार्ग को जाम किए हुए हैं। गनीमत रही कि हादसे के समय चट्टानें सीधे बस पर नहीं गिरीं, अन्यथा गंभीर जानमाल का नुकसान हो सकता था।
स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी जा चुकी है, मगर समाचार लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। इससे लोगों में रोष भी देखने को मिल रहा है।