शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र अब अविलम्ब आरम्भ होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि सदन में महत्वपूर्ण व जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हो, इसके लिए सत्र शुरू होने से पहले दोपहर 12 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी।
सर्वदलीय बैठक में होंगे प्रमुख नेता शामिल
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी शामिल होंगे। अध्यक्ष ने कहा कि सत्र का समय केवल जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक बहस के लिए समर्पित होना चाहिए।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा
पठानियां ने कहा कि जनता विधानसभा सत्र से यह उम्मीद करती है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि गंभीरता से चर्चा करें और समस्याओं का समाधान निकालें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों पक्षों को पर्याप्त समय मिलेगा ताकि चर्चा के दूरगामी परिणाम सामने आ सकें।
विधानसभा सचिवालय को अब तक 981 प्रश्न प्राप्त
विधानसभा सचिवालय को अब तक कुल 981 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें 793 तारांकित (मौखिक) और 188 अतारांकित (लिखित उत्तर वाले) प्रश्न शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नियम 62 के तहत 13, नियम 101 के तहत 6 और नियम 130 के तहत 13 सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं, जिन्हें सरकार को भेजा गया है।
माननीय सदस्य अपने प्रश्न 18 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक सचिवालय को भेज सकते हैं। उसके बाद प्रश्न भेजने की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी।
पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल को श्रद्धांजलि
सत्र के पहले दिन, ऊना जिले के चिंतपूर्णी से पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल के प्रति शोक संदेश प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर सदन के नेता, उप-नेता और अन्य सदस्य उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष पठानियां की इस पहल से यह स्पष्ट है कि आने वाला मॉनसून सत्र केवल राजनीतिक टकराव का मंच नहीं रहेगा, बल्कि जनहित और विकास से जुड़े मुद्दों पर ठोस चर्चा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।