हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार रात हुई बारिश ने शहर को थाम दिया। भूस्खलन और पेड़ गिरने से अलग-अलग जगहों पर 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। सर्कुलर रोड पर हिमलैंड के पास हुए लैंडस्लाइड ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सुबह के वक्त स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पढ़ें विस्तार से -
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीती रात हुई तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन और पेड़ गिरने से 20 से अधिक गाड़ियां मलबे में दब गईं। राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली सर्कुलर रोड पर हिमलैंड के पास हुए बड़े लैंडस्लाइड में कई गाड़ियां मलबे में समा गईं।

इस घटना के बाद शिमला में सुबह के समय लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी और कई लोग मजबूरी में पैदल ही गंतव्य की ओर निकल पड़े। लोक निर्माण विभाग की टीमें राहत और बहाली कार्य में जुटी हुई हैं और सड़क को जल्द बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
BCS और पांजली में भी तबाही
शहर के BCS क्षेत्र में भी भूस्खलन और पेड़ गिरने से चार गाड़ियां चपेट में आ गईं। वहीं, पांजली में नाले में मलबा आने से पार्किंग में खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रशासन अलर्ट पर, मौसम विभाग की चेतावनी
शहर के अन्य इलाकों से भी मलबा आने और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।