शिमला, 14 सितंबर (HD News); हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मनाली फोरलेन के जल्द बहाल होने की उम्मीद अब और बढ़ गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टमटा ने शनिवार को कहा कि मनाली तक फोरलेन को 20 सितंबर तक हर हाल में बहाल कर दिया जाएगा।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
राज्यमंत्री टमटा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित जिलों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने मंडी जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों और फोरलेन का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कीतरपुर से लेकर मनाली तक उस मार्ग का भी जायजा लिया, जो हालिया आपदा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

केंद्र सरकार गंभीर, 264 करोड़ रुपये जारी
अजय टमटा ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार इस पूरे मामले को लेकर बेहद गंभीर है और हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्गों को पहले की तरह मजबूत व सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने फिलहाल 264 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है, ताकि बहाली के कार्यों में तेजी लाई जा सके।
प्राथमिकता है ढांचागत सुविधाओं की बहाली
राज्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कें ही जीवनरेखा हैं। ऐसे में सरकार की प्राथमिकता है कि प्रभावित क्षेत्रों को जल्द से जल्द फिर से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की मुश्किलों को देखते हुए बहाली कार्यों में तेजी लाई जा रही है और 20 सितंबर तक मनाली तक का फोरलेन यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
प्रभावितों को मिलेगी हरसंभव मदद
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस आपदा से प्रभावित परिवारों और क्षेत्रों को केंद्र सरकार हर स्तर पर मदद पहुंचा रही है। ढांचागत नुकसान की भरपाई और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए भी विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।