शिमला की कसुम्पटी शाखा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर अंकित राठौर पर 3.70 करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप लगा है। पुलिस और बैंक की जांच में पता चला कि यह राशि कृषि उपज विपणन समिति (APMC) S&K के खाते से कालू देवी नाम की महिला के खाते में ट्रांसफर की गई और फिर मैनेजर ने अपने सहयोगियों के माध्यम से रकम हड़प ली। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला के बैंक ऑफ बड़ौदा में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है, जिसमें 3.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। बैंक की कसुम्पटी शाखा के सीनियर मैनेजर अंकित राठौर पर आरोप है कि उन्होंने APMC S&K के खाते से 3.70 करोड़ रुपए कालू देवी के खाते में ट्रांसफर किए और फिर रकम अपने सहयोगियों के खातों में भेज दी।

बैंक के रीजनल हेड को जब इस घटना की भनक लगी, तो उन्होंने छोटा शिमला थाना में पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने डिप्टी रीजनल मैनेजर राजेश कुमार गाबा की शिकायत पर जांच शुरू की।
बैंक ने अपनी प्रारंभिक जांच में ही गड़बड़ी की पुष्टि की। शिकायत मिलने के बाद संबंधित खातों को फ्रीज कर दिया गया। महिला के खाते में अभी भी 90.95 लाख रुपए बैंक में फ्रीज हैं।
पुलिस पूछताछ में अंकित राठौर ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसने कुछ अज्ञात लोगों के झांसे में आकर निजी फायदे के लिए यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
शिमला के बैंक में यह मामला न केवल बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा की संवेदनशीलता को उजागर करता है, बल्कि ग्राहकों के लिए चेतावनी भी है। बैंक और पुलिस दोनों ही इस घोटाले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि दोषियों को कड़ी कार्रवाई के तहत लाया जा सके।