शिमला (HD News): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज हिमकेयर योजना को लेकर जमकर बवाल हुआ। विपक्ष ने सरकार पर गरीबों की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा बंद करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोगों को अपना मंगलसूत्र और जेवर गिरवी रखकर इलाज करवाना पड़ रहा है।
प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी विधायक विनोद कुमार ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार दावा करती है कि हिमकेयर योजना जारी है, लेकिन जमीनी स्तर पर अस्पतालों में मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही।

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने जवाब में कहा कि हिमकेयर योजना के तहत 364 करोड़ रुपये की पेंडिंग देनदारी है और पिछली सरकार के समय इस योजना में भारी धांधली हुई थी, जिसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
विपक्ष का वॉकआउट
स्वास्थ्य मंत्री के इस जवाब पर विपक्ष भड़क उठा और जमकर हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर गया।
जयराम ठाकुर का तीखा हमला
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा –
"गरीबों के मुफ्त इलाज को बंद कर दिया गया है। अब लोगों को जेवर गिरवी रखकर इलाज करवाना पड़ रहा है। और जब इस दर्दनाक हकीकत को सदन में रखा गया तो मंत्री और मुख्यमंत्री हंस रहे थे। इतना अमानवीय व्यवहार प्रदेश की राजनीति में आज तक नहीं देखा।"
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं निम्नतम स्तर पर पहुंच गई हैं, और ऐसी स्थिति हिमाचल में पहले कभी नहीं आई। यह विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है, जिससे आने वाले दिनों में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और बढ़ना तय माना जा रहा है।