शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति सदस्य एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, हि०प्र० विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, उप-मुख्य सचेतक हि० प्र० सरकार, केवल सिह पठानियां, समिति सदस्य अनिल शर्मा तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी शामिल हुए। बैठक में इस सप्ताह सदन के अन्दर होने वाली कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गई तथा सदन में चर्चा हेतु लाए जाने वाले विषयों पर भी अन्तिम मोहर लगाई गइ।

इस सत्र के दौरान दो गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस 21 व 28 अगस्त के लिए निर्धारित किए गए हैं जिसमें नियम 101 के अन्तर्गत 21 अगस्त के दिन चार स्वीकृत संकल्प पर सदन में चर्चा की जाएगी। प्रथम संकल्प सदस्य अजय सोलंकी का है जिसमें उन्होने हिमाचल निर्माण व प्रथम मुख्यमंत्री स्व० डॉ० यशवन्त सिंह परमार को उनके द्वारा देश व प्रदेश के विकास एवं प्रगति में दी गई बहुमुल्य सेवाओं के मद्देनजर उन्हे भारत रत्न प्रदान करने हेतु केन्द्र सरकार से यह सरकार सिफारिश करे पर चर्चा की जाएगी।
दूसरा संकल्प सदस्य विपिन सिंह परमार का है जिसमें “यह सदन सरकार से सिफारिश करता है कि छात्र राजनिति भविष्य के नेताओं का निर्माण अथवा छात्रों की बर्वादी पर नीति बनाने पर विचार करे”। तीसरा संकल्प सदस्य जीत राम कटवाल का है जिसमें “राज्य सरकार को इको – टूरिज्म नीति और हिमालयी पारिस्थितिकी के संरक्षण की समीक्षा करनी चाहिए। जबकि चौथा संकल्प डॉ० जनक राज द्वारा लाया गया है जिसमें “ यह सदन सरकार से सिफारिश करता है कि हिमाचल मे वर्तमान स्वास्थ्य क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का सुदपयोग पर नीति बनाने पर विचार करे”।