हिमाचल प्रदेश में बीती रात आग ने चार जगहों में तबाही मचा दी। राजधानी शिमला से लेकर कुल्लू तक लपटों ने कई घरों और दुकानों को राख में बदल दिया। शिमला ग्रामीण, रामपुर बुशहर, नगरोटा बगवां और मणिकर्ण में देर रात लगी आग ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। दमकल विभाग ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की संपत्ति खाक हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पढ़ें विस्तार से ..

शिमला/रामपुर/कांगड़ा/कुल्लू: (HD News); हिमाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक चार अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है। शिमला, रामपुर बुशहर, नगरोटा बगवां और मणिकर्ण में दुकानों और होटल में लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इन घटनाओं में किसी की जान जाने की खबर नहीं है।
शिमला ग्रामीण में तीन दुकानें जलकर राख
राजधानी शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में एनएच-205 पर बनूटी चौक में देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटों ने देखते ही देखते तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

रामपुर बुशहर में खोपड़ी मंदिर के पास दुकानों में आग
शिमला जिला के रामपुर बुशहर में खोपड़ी मंदिर के समीप चार से पांच दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर नियंत्रण पाया और इसे आसपास की अन्य इमारतों में फैलने से रोका।
नगरोटा बगवां में इलेक्ट्रिक दुकान में नुकसान
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां उपमंडल के पठियार क्षेत्र में देर रात एक इलेक्ट्रिक दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग को फैलने से रोका।

मणिकर्ण में कसोल इन होटल में लगी भीषण आग
कुल्लू जिला के मणिकर्ण में स्थित बहुमंजिला कसोल इन होटल में देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भयानक थी कि होटल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने रातभर प्रयास किए। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जांच में जुटा प्रशासन
चारों स्थानों पर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि अधिकांश स्थानों पर शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकता है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावितों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।
