हिंदी ENGLISH E-Paper Download App Contact us Saturday | December 27, 2025
शिक्षा और परोपकार की अनूठी मिसाल: वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने मां की स्मृति में घड़याच स्कूल के लिए खोला मदद का पिटारा - पढ़ें पूरी खबर..       ​"मरीज कोई केस या फाइल नहीं, एक जीता-जागता इंसान है": डॉ. जनक राज ने स्वास्थ्य जगत को दिखाया आईना; बताया 'डॉक्टर' और 'मसीहा' के बीच का बड़ा अंतर - पढ़ें विस्तार से..       शनिवार का राशिफल: 27 दिसंबर 2025; 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल..       मरीज मजबूरी में आता है, मार खाने नहीं! IGMC डॉक्टर की बर्खास्तगी पर सुक्खू सरकार सख़्त: सरकार का फैसला न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम, हड़ताल और अवसरवादी राजनीति 'शर्मनाक' - पढ़े पूरी रिपोर्ट..       IGMC शिमला: मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति, कल सुबह से रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल - पढ़ें पूरी खबर..       शुक्रवार स्पेशल राशिफल: 26 दिसंबर को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें मेष से मीन तक का विस्तृत भविष्यफल..       रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, डॉक्टर की विदाई पर भड़के - आज सामूहिक अवकाश, कल से प्रदेशव्यापी हड़ताल का अल्टीमेटम; स्वास्थ्य सेवाएँ लड़खड़ाने के आसार - पढ़ें पूरी खबर..       शिमला: कॉमली बैंक में 'हिन्दू सम्मेलन' का भव्य आयोजन, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता का दिया संदेश - पढ़ें पूरी खबर.       IGMC में मरीज से मारपीट का मामला: सरकार का कड़ा फैसला - आरोपी डॉक्टर पर दोहरी कार्रवाई, पद से हटाने के बाद अनुबंध भी किया गया तत्काल समाप्त सरकारी सेवाओं से पूरी तरह बाहर, आदेश जारी - पढ़ें पूरी खबर       'देवभूमि' शर्मसार: गैंगरेप-हत्या को 'आत्महत्या' बताने की पुलिसिया साजिश बेनकाब, SHO सस्पेंड, 4 गिरफ्तार - पढ़ें पूरी खबर      

हिमाचल

शिक्षा और परोपकार की अनूठी मिसाल: वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने मां की स्मृति में घड़याच स्कूल के लिए खोला मदद का पिटारा - पढ़ें पूरी खबर..

December 27, 2025 09:40 PM
ओम प्रकाश ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षा और सामाजिक सरोकार का एक प्रेरणादायक अध्याय जुड़ा, जब मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने अपनी माता की स्मृति में मेधावी विद्यार्थियों के लिए 'स्थायी छात्रवृत्ति योजना' शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु ₹1 लाख की विशेष आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ संस्थान को गोद लेने का भी निर्णय लिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आधुनिक संसाधन और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। पढ़ें पूरी खबर..


अर्की (सोलन) : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने सामाजिक सरोकार और मातृ-भक्ति का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी चर्चा आज पूरे क्षेत्र में हो रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वीरेंद्र ठाकुर ने अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए विद्यालय में एक स्थायी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की और साथ ही स्कूल के विकास के लिए ₹1 लाख की बड़ी आर्थिक सहायता की घोषणा की।

छात्रवृत्ति से संवरेगा मेधावियों का भविष्य

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि एक सफल समाज के निर्माण के लिए शिक्षा की नींव मजबूत होना अनिवार्य है। उन्होंने अपनी माता की स्मृति में मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्थायी छात्रवृत्ति योजना का ऐलान किया, जो आने वाले वर्षों में भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आर्थिक अभाव के कारण पीछे रहने से रोकना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।

विद्यालय को लिया गोद, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ₹1 लाख का ऐलान

शिक्षा के प्रति अपने समर्पण को और अधिक सुदृढ़ करते हुए वीरेंद्र ठाकुर ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि उन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया है। उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु ₹1 लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की, जिसका उपयोग खेल प्रतिभाओं के लिए कबड्डी मैट, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कल्चरल किट और अन्य आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों को जुटाने में किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए वह भविष्य में भी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

अनुशासन और नशे के खिलाफ युवाओं को दी 'सीख'

अपने ओजस्वी संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को जीवन के तीन मूल मंत्र—कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्य—सिखाए। उन्होंने युवाओं को वर्तमान समय की सबसे बड़ी बुराई 'नशे' से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी संगति पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही राष्ट्र के भविष्य का शिल्पकार होता है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां, मेधावी हुए पुरस्कृत

इससे पूर्व, कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमरदेव एवं एसएमसी अध्यक्ष खेमराज ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि के भव्य स्वागत के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साझा की। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग हिमाचली और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी छटा बिखेरी कि समूचा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों—मानव, कमल किशोर, मनीष, राधिका, हिमांशु, सुहानी, योगिता, सानिया, सिमरन, दीक्षा और रमन को मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

गरिमामयी उपस्थिति

इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए विशेष अतिथि दीपक सैनी व मनीष बहाल, एसएमसी अध्यक्ष खेमराज ठाकुर, आबकारी विभाग से कमल, ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा ठाकुर, पूर्व प्रधान अमर सिंह ठाकुर सहित विद्यालय के शिक्षक, भारी संख्या में अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

वीरेंद्र ठाकुर की यह पहल समाज के अन्य सक्षम नागरिकों के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करेगी कि किस प्रकार अपनी जड़ों और मातृ-स्मृति को सम्मान देते हुए शिक्षा के मंदिर को समृद्ध किया जा सकता है।

घड़याच विद्यालय में आयोजित यह समारोह केवल वार्षिक उपलब्धियों के जश्न तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह शिक्षा के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशील नेतृत्व का एक जीवंत संदेश बनकर उभरा। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर द्वारा अपनी जड़ों से जुड़कर शिक्षा के मंदिर को समृद्ध करने की यह पहल, समाज के अन्य समर्थ वर्गों के लिए भी एक मार्गदर्शक का कार्य करेगी। उनकी इस उदारता से न केवल विद्यालय का बुनियादी ढांचा मज़बूत होगा, बल्कि मेधावी छात्र भी आर्थिक चिंताओं से मुक्त होकर अपने सुनहरे भविष्य की नींव रख सकेंगे।

 

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

कागज़ों में दौड़ी जेसीबी, ज़मीन पर सन्नाटा: शड़ी पंचायत मत्याना में RTI से लाखों की अनिमितताओं का पर्दाफाश - पढ़ें पूरी खबर

​"मरीज कोई केस या फाइल नहीं, एक जीता-जागता इंसान है": डॉ. जनक राज ने स्वास्थ्य जगत को दिखाया आईना; बताया 'डॉक्टर' और 'मसीहा' के बीच का बड़ा अंतर - पढ़ें विस्तार से..

मरीज मजबूरी में आता है, मार खाने नहीं! IGMC डॉक्टर की बर्खास्तगी पर सुक्खू सरकार सख़्त: सरकार का फैसला न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम, हड़ताल और अवसरवादी राजनीति 'शर्मनाक' - पढ़े पूरी रिपोर्ट..

IGMC शिमला: मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति, कल सुबह से रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल - पढ़ें पूरी खबर..

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, डॉक्टर की विदाई पर भड़के - आज सामूहिक अवकाश, कल से प्रदेशव्यापी हड़ताल का अल्टीमेटम; स्वास्थ्य सेवाएँ लड़खड़ाने के आसार - पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: कॉमली बैंक में 'हिन्दू सम्मेलन' का भव्य आयोजन, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता का दिया संदेश - पढ़ें पूरी खबर.

IGMC में मरीज से मारपीट का मामला: सरकार का कड़ा फैसला - आरोपी डॉक्टर पर दोहरी कार्रवाई, पद से हटाने के बाद अनुबंध भी किया गया तत्काल समाप्त सरकारी सेवाओं से पूरी तरह बाहर, आदेश जारी - पढ़ें पूरी खबर

'देवभूमि' शर्मसार: गैंगरेप-हत्या को 'आत्महत्या' बताने की पुलिसिया साजिश बेनकाब, SHO सस्पेंड, 4 गिरफ्तार - पढ़ें पूरी खबर

शिमला रिज पर शर्मनाक नज़ारा : टैक्सी चालकों का सरेआम हंगामा, गंदी गालियों से पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान - देखें पूरी खबर..

IGMC मारपीट कांड: सरकार के फैसले पर पीड़ित मरीज का बड़ा बयान; कहा—"CM सुक्खू ने पेश की मिसाल, अब सुधरेंगे अहंकारी डॉक्टर!" - पढ़ें पूरी खबर..