जय हनुमान । जय श्री राम ।
हनुमान जी की कृपा बनी रहे इसके लिए व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना चाहिए। लेकिन समय के अभाव में ऐसा कर पाना संभव नहीं है तो इस तरह भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ
जिन लोगों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है उनके जीवन को संकट छू भी नहीं पाते हैं। कितना ही बड़ा कार्य क्यों न हो कैसी हो बाधा हो अगर हनुमान जी को याद कर लिया तो समझें विजय सुनिश्चित है।
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन कहलाता है। हनुमान जी जिन्हें संकट मोचन कहा गया है। इनके नाम लेने से ही व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास पैदा हो जाता है। किसी भी भय से परेशान हैं तो उनका नाम जुबान पर आते ही भय दूर हो जाता है। ऐसी महिमा है भगवान हनुमान की।
हनुमान चालीसा सुनें
जीवन में हनुमान जी की कृपा बनी रहे इसके लिए कोई बड़ा उपाय नही है। हनुमान चालीसा इन सभी कार्यों में सफलता दिलाने के लिए एक अचूक उपाय की तरह है। जो लोग प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं भगवान हनुमान का ध्यान करते हैं उनका दिन तो शुभ होता ही है साथ ही साथ आने वाली परेशानियों और संकटों से भी मुक्ति मिल जाती है।
जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ नित्य नहीं पढ़ सकते हैं वे मोबाइल पर भी ऑनलाइन हनुमान चालीसा का पाठ सुन सकते हैं। हनुमान चालीसा की रिंग टोन भी अब तो लोकप्रिय हो चुकी है। ऐसे में इसे भी अपने फोन की रिंग टोन बना सकते हैं।
दिन में कई बार हनुमान जी का नाम लेने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ हिंदी में भी आसान तरीके से उपलब्ध है जिसे अपने बैग और पॉकेट में रख सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ यूट्यूब पर भी आसानी से उपलब्ध है यहां पर भी हनुमान चालीसा का पाठ सुन सकते हैं और अपने दिन को शुभ बना सकते हैं।
आज हनुमान जी का दिन मंगलवार है आज अवश्य एक बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें..
ऊँ हनुमान चालीसा के 10 अचूक प्रयोग
हनुमान चालीसा का प्रयोग हमारे जीवन में एक अचूक उपाय के रूप में भी कार्य करता है । इसके साइकोलॉजिकल और साइंटिफिक कारण है ।
1 यदि आपके मन में भय या हमेशा डर की स्थिति बनी रहती है तो हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का रोज पाठ करें। व मेहरून वस्त्र ही पहनें। कुछ ही दिनों में आपको निडर और निर्भयता प्राप्त होने लगेगी।
2.घर से बहार जाते समय विशेष रूप से वाहन चलाते समय अपने साथ एक छोटी हनुमान चालीसा व एक काला धागा अपने साथ हमेशा रखें । दुर्घटनाओं से रक्षा होगी।
3. जिन बच्चों को रात में सोते हुए अचानक डर जाने की समस्या होती है उनके सिराने पर सोते समय एक हनुमान चालीसा व चमेली के फूल रखें व हाथ मे एक काला धागा बांधे। उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी।
4. यदि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के कारण जीवन में संघर्ष बढ़ रहा हो तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें स्थिति अनुकूल बनेगी।
5. इंटरव्यू पर जाने से पहले तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । आप मे कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा। आपको घबराहट की समस्या नहीं होगी।
6. कुंडली में मंगल की दशा चल रही हो तो नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें व पीपल में पानी दें।अच्छे परिणाम मिलेंगे।
7. कर्ज की समस्या अधिक हो तो सुबह शाम तीन तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें , साथ मे गायत्री जप भी करें। लाभ मिलेगा।
8. यदि आपकी कोई जमीन या प्रॉपर्टी बिक नहीं पा रही हो तो घर में मारुती यन्त्र स्थापित करके उसके सामने रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें जल्दी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
9. यदि आपको अकारण ही जेल जाने की स्थिति बन जाये तो हनुमान चालीसा के 100 पाठ का एक अनुष्ठान पूरा करें । व महामृत्युंजय का जप करें। चमत्कारिक परिणाम होंगे।
10. स्त्रियों को श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए इसे उनका आत्मबल हमेशा मजबूत बना रहता है । और जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।