हनुमान मन्दिर मतलाउग में विशाल भंडारा आयोजित-
अर्की: (कुंहर); मतलाउग के हनुमान में हर वर्ष की भांति विशाल भंडारे, हवन, यज्ञ का आयोजन किया गया। रविवार से मंदिर कमेटी की देखरेख और पंडित जीत राम शर्मा के पौरोहित्य में मंदिर में पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ था। मंदिर में चल रहे अखंड पाठ का हवन, यज्ञ और भंडारे के साथ मंगलवार को समापन हो गया।
भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते स्कूली छात्र - छात्राएं
भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनन्द लिया। सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण दास चौदरी ने कहा कि यह भंडारा विगत कई वर्षों से अनवरत चल रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते है।
इस दौरान ओम प्रकाश ठाकुर, कृष्ण दास चौदरी, मदन लाल ठाकुर, कमल चंद ठाकुर, बलबीर सिंह चौधरी, कलीराम ठाकुर, मस्त राम ठाकुर, राकेश तनवर, दीनानाथ, देवला, सुशील, खेमराज, देवराज, सुरेंद्र, लाल चंद ठाकुर और हरिसिंह ठाकुर आदि ने सक्रिय भागीदारी की।