शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी है जिसका कोरोना के चलते छात्र संगठन विरोध कर रहे है। SFI ने आज निगम विहार में राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कोरोना के चलते परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।
SFI राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि आज कोरोना वायरस प्रदेश में निरंतर पाँव पसारता जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के सौ से अधिक मरीज आ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा करवाना उचित नही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सरकार का परीक्षार्थियों को छूट देने का निर्णय सही नही है जिससे मालूम होता है कि सरकार अभी भी इस बीमारी से निपटने के लिए गम्भीर नही है। SFI का कहना है कि इस समय मे छात्र भी परीक्षा की तैयारी नही कर पा रहे हैं और महामारी के चलते मानसिक तौर पर असमंजस की स्थिति में है। इसलिए ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा करवाना हजारों छात्रों के भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा।