हमीरपुर: एनआईटी के डायरेक्टर विनोद यादवा को भारत सरकार द्वारा टर्मिनेट करने के फैसले का कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने स्वागत किया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि विनोद यादवा ने हमीरपुर एनआईटी का डायरेक्टर रहते हुए शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए भर्तियों को लेकर भारी भ्रष्टाचार किया था। इसलिए इसे पद से हटाना सरकार का सही समय पर सही निर्णय है।
बता दें कि राजेंद्र राणा इस मामले को शिक्षा मंत्रालय से लेकर पीएमओ तक लगातार उठाते आ रहे थे और अब सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी ने डायरेक्टर विनोद यादवा को प्रथम दृष्टि में आरोपों के दोषी पाते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्य व कानून की जीत दर्शाता है।