सोलन: किसी भी कारोबार में कामयाबी के लिए सबसे जरूरी है विश्वसनीयता। आज के दौर में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इसलिए धैर्य के बिना हम आगे बढऩे की सोच भी नहीं सकते। गुणवत्ता व शुद्धता पर विशेष ध्यान रखकर ही सफलता के सोपान गढ़े जा सकते हैं।
सोलन के भूषण ज्वैलर्स शोरूम के मालिक विनय गुप्ता का कहना हैं कि आभूषण के कारोबार में भरोसा सबसे बड़ी चीज है। इसकी बुनियाद पर ही कारोबार टिका होता है। ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता जितना घनिष्ठ और मजबूत होगा, कारोबार में तरक्की भी उतनी होगी। मुश्किल समय में यही काम आते हैं। आपको संबल प्रदान करते हैं। कम समय में ग्राहकों से रिश्ता मजबूत बनाना आसान हो गया। इसी की बदौलत कोरोना काल में मुश्किलें कम करने में मदद मिली।
ज्वेलरी के क्षेत्र में भूषण ज्वैलर्स का हिमाचल प्रदेश में बड़ा नाम है। भूषण ज्वैलर्स सोने-चांदी के गहनों में गुणवत्ता व शुद्धता के पैमाने पर प्रदेश भर में खरे उतर रहे हैं। भूषण ज्वैलर्स शोरूम के मालिक का कहना है कि लोगों की जरूरतों को हम विशेष ध्यान रखते हैं। इसलिए कम समय में प्रदेश भर के लोगों से नाता जुड़ता गया। कोरोना के कठिन हालात में हम उसी ताकत से फिर उठ खड़े हुए हैं।
बता दें कि पारंपरिक और अत्याधुनिक आभूषणों का सबसे बड़ा व विश्वसनीय भूषण ज्वेलर्स का यह शोरूम सोलन में स्थित है। इस त्यौहारी सीजन में प्रदेश के कोने कोने से ग्राहक भूषण ज्वैलर्स में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।इसका कारण है भूषण ज्वेलर्स के नाम पर लोगों का विश्वास। भूषण ज्वैलर्स में सिर्फ हॉलमार्क आभूषण बेचे जाते है, साथ ही वाज़िब बनवाई शुल्क लिया जाता है। भूषण ज्वैलर्स के मेकिंग चार्ज बेहद जायज है। यही कारण है कि वक्त के साथ भूषण ज्वैलर्स का मार्केट शेयर बढ़ता जा रहा है।
ग्राहकों के लिए नई स्कीम : कोरोना संक्रमण काल में कारोबार प्रभावित रहा। बाजार में अभी पूरी तरह तेजी नहीं आई है। ऐसे में ग्राहकों के लिए भूषण ज्वैलर्स में विशेष स्कीम लागू की गई है। ग्राहकों को डायमंड के आभूषणों पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट स्कीम ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है। पूरे सूबे के लोग भूषण ज्वैलर्स द्वारा दी गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने भूषण ज्वैलर्स के शोरूम सोलन पहुंच रहे है।
आभूषणों की बनवाई शुल्क में छूट : विनय गुप्ता ने जानकारी दी कि इस त्यौहारी सीजन में भूषण ज्वैलर्स द्वारा आभूषणों की बनवाई शुल्क में छूट दी जा रही है। साथ ही हर खरीद के साथ निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। गुप्ता ने तमाम ग्राहकों का भी शुक्रिया अदा किया जिनकी बदौलत महज चंद वर्षों में भूषण ज्वैलर्स का आभूषण जगत में बड़ा नाम हुआ है।
कर्मचारियों से घर जैसा नाता : हमारे यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों से घर जैसा नाता है। हम सेलरी के अलावा अपने कर्मचारियों की हर तरह से मदद करतें हैं। स्टाफ को कोई दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखते हैं। लिहाजा वह भी पूरे मनोयोग से सहयोग करते हैं।
आनलाइन भुगतान की व्यवस्था: ज्वेलरी आनलाइन बेची नहीं जा सकती, इसलिए ग्राहक शोरूम पर आकर खरीदारी करते हैं। हमने नकदी के अलावा आनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था की है। ग्राहक चाहें जो पेटीएम, एटीएम या आरटीजीएस से पेमेंट कर सकते हैं। चेक से भुगतान की सुविधा भी हम देते हैं।
गौरतलब है कि भूषण ज्वैलर्स के शोरूम सोलन में हर वर्ग के लोगों के लिए बेसुमार आभूषण उपलब्ध है। भूषण ज्वेलर्स में डायमंड, हॉलमार्क एंटीक, कुंदन, पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी के इलावा पहाड़ी कनबाले, नथ, गोखरू और त्रिमनिया आदि हर तरह के जेवरात की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त त्योहारी सीजन के चलते चांदी के आभूषण, गिफ्ट, सिक्के और मूर्तियां भी शोरूम में वाजिब रेट पर उपलब्ध है।