हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को पोस्ट कोड 814 के तहत भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 229 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 719 अभ्यर्थी अगामी चयन प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं। इन पदों के लिए कुल 9752 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 9434 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 20 दिसंबर, 2020 को हुई लिखित परीक्षा में 7365 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 2069 ने यह परीक्षा नहीं दी। 7365 में से 719 अभ्यर्थियों का चयन अगामी चयन प्रक्रिया के लिए हुआ है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा 10 से 13 और 17 से 19 मई तक आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ इसमें भाग ले सकते हैं।
भाषा अध्यापक पदों की काउंसलिंग में बदलाव
जिला कांगड़ा में भाषा अध्यापक पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 26 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने अब काउंसलिंग के लिए चयनित किए गए स्थान में बदलाव किया है। डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला में कोविड का मामला आने के बाद अब यह काउंसलिंग राजकीय नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में होगा।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि भाषा अध्यापकों के 49 पदों के लिए होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस दौरान जिला चंबा, ऊना, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और सिरमौर के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। मंडी, हमीपुर, बिलासपुर, शिमला और कुल्लू के अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग 27 मार्च और कांगड़ा के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तारीख 30 मार्च रखी गई है।