Kullu Road Accident: कुल्लू जिला मुख्यालय के पास पीज के लगधाड़ी में एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी. इस हादसे में जिप्सी सवार 7 युवक घायल हो गए. जिनमें तीन के सिर पर गहरी चोटें आई है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
कुल्लू: (HD News); हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला मुख्यालय से लगते पीज के लगधाड़ी में एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में जिप्सी सवार 7 युवक घायल हो गए. जिन्हें ढालपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं, इनमें तीन युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई है और बाकी युवकों की हालत सामान्य है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी ढालपुर अस्पताल पहुंची और घायल युवकों के बयान दर्ज किए.
जानकारी के अनुसार यह सभी युवक अखाड़ा के रहने वाले हैं. यह पीज में देवता जमदग्नि ऋषि को फाग मेले का निमंत्रण देने के लिए जा रहे थे. ऐसे में लगधाड़ी के समीप अचानक सामने से एक छोटी बच्ची गाड़ी के सामने आ गई. जिस कारण ड्राइवर का नियंत्रण जिप्सी पर से खो गया और जिप्सी पहाड़ी से लुढ़कती हुई नीचे जा गिरी. गनीमत यह रही कि थोड़ी दूर जाकर ही जिप्सी एक पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते जिप्सी रुक गई. वरना इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी.
जिप्सी के नीचे गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिप्सी से बाहर निकला. घायलों को गाड़ी के जरिए ढालपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. ढालपुर अस्पताल में चार युवकों की हालत अच्छी है. जबकि तीन युवकों के सिर में चोट आई हुई है.
एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है. वहीं, अब सभी युवकों की हालत भी बेहतर है.