धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र में स्थित 2 निजी स्कूलों के चेयरमैन से खबर ना लगाने के नाम पर जबरन राशि मांगने वाले 2 पत्रकारों को विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है. शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक दो लोगों को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी मीडिया कर्मी बताए जा रहे है जो खबर को रोकने के एवज में स्कूलों से 50-50 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे. आरोपियों के खिलाफ दोनों स्कूलों के चेयरमैन ने पुलिस थाना विजिलेंस धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी कि ने दोनों आरोपी स्कूलों के बारे में झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने की धमकी दे रहे थे और फर्जी खबर ना फैलाने के लिए प्रत्येक स्कूल से 50-50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
विजिलेंस की टीम ने बनाया प्लान
शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों पत्रकारों से 25-25 हजार रुपये की नकदी और 25-25 हजार रुपये के चेक बरामद हुए हैं. विजिलेंस की टीम ने ट्रैप बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."