शिमला: (HD News); 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन के समापन के बाद अपने अध्ययन प्रवास का आरम्भ करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां आज सिडनी से गोल्ड कोस्ट पहुँच गए हैं। पठानियां के साथ विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी अध्ययन प्रवास पर रहेंगे। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष 67 वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने 4 नवम्बर को नई दिल्ली से सिडनी आस्ट्रेलिया पहुँचे थे। 9 नवम्बर तक सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिडनी में रूके रहे तथा अब अध्ययन प्रवास पर न्यूजीलैंड, जापान तथा दक्षिण कोरिया जाएँगे।
पठानियां दो दिनों तक आस्ट्रेलिया के एक और विकसित शहर गोल्ड कोस्ट में प्रवास पर रहेंगे तथा 12 नवम्बर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे इन देशों की संसद का दौरा भी करेंगे तथा वहाँ की राजनितिक, आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक व्यवस्था का गहन अध्ययन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे पर्यटन तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण भी करेंगे तथा वहाँ की सरकारों तथा स्थानीय संस्थाओं द्वारा पर्यटन को विकसित करने के लिए उठाए गए पगों का भी अध्ययन करेंगे। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष का इन देशों में कार्यरत भारतीय राजनयकों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।