वोकेशनल शिक्षकों की हड़ताल खत्म, शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद वोकेशनल शिक्षकों ने वापस ली हड़ताल, शनिवार से स्कूलों में लेंगे कक्षाएं, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला : (HD News); शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर वीरवार को आंदोलनरत वोकेशनल शिक्षकों से मिलने चौड़ा मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके हित में फैसला लेगी। शिक्षा मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद वोकेशनल शिक्षकों ने हड़ताल वापस ले ली है। अब शिक्षक शनिवार से स्कूलों में कक्षाएं लेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वोकेशनल शिक्षकों के मामले पर उन्होंने 18 नवम्बर को विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रपोजल पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के हित में कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा। इससे पहले वोकेशनल शिक्षक सचिवालय में शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे थे। हालांकि अब शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार उनके हित में कोई फैसला लेगी। गौर हो कि शिक्षक बीते 4 नवम्बर से अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में धरने पर बैठे थे। इस दौरान रात को कड़ाके की ठंड में भी शिक्षक यहां डटे रहे। इनमें महिला शिक्षक भी शामिल रहीं।