शीतकालीन सत्र 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र 18 दिसम्बर से शुरू होगा, शीतकालीन सत्र में कुल 4 सीटिंग रखी गई है। हमेशा की तरह विंटर सेशन धर्मशाला के तपोवन में होगा, विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल की मंजूरी को भेजा प्रस्ताव, विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कांगड़ा प्रशासन को भी दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़ें विस्तार से..
शिमला : (HD News); हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर, 2024 तक धर्मशाला स्थित तपोवन में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में कुल 4 बैठकें आयोजित की जाएँगी तथा यह वर्तमान सरकार का सप्तम सत्र होगा।
स्वदेश लौटते ही विधान सभा अध्यक्ष ने सरकार के सत्र आयोजन के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए माननीय राज्यपाल की संस्तुती के लिए राजभवन को भेज दिया है तथा जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
पठानियां ने कहा कि तपोवन में सत्र आयोजन की व्यवस्था के लिए उन्होने सियोल से ही जिला काँगडा प्रशासन को दिशा – निर्देश जारी कर दिए थे तथा समुचित व्यवस्था का जायजा लेने वह स्वयं शीघ्र ही धर्मशाला का दौरा करेंगे।
इससे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष का स्वदेश वापसी पर विधान सभा सचिवालय परिसर पहुँचने पर उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां तथा विधायक मलेन्द्र राजन एवं विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह दौरा शिक्षाप्रद्व, व्यवहारिक तथा जानकारीपूर्ण था तथा वह अपने 22 दिनों के विदेश दौरे का अनुभव कल पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रेसवार्ता के माध्यम से जग जाहिर करेंगे।