बघाट बैंक में फर्जी जमाबंदी व कागजात पेश कर लिया 1.55 करोड़ रुपए का ऋण, ब्रांच हेड की शिकायत पर पुलिस ने ऋण धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज, पढ़ें पूरी खबर..
सोलन: (HD News); सोलन के प्रतिष्ठित बघाट अर्बन को-आपरेटिव बैंक में एक व्यक्ति ने फ्लैट निर्माण के लिए जमींन की फर्जी जमाबंदी और कागजात प्रस्तुत कर एक करोड़ 55 लाख रुपए का ऋण लेने का मामला प्रकाश में आया है। हैरानी इस बात की है कि बैंक के प्रबंधन वर्ग को इस फर्जीवाड़े का तब पता चला जब ऋण लेने वाले व्यक्ति ने बैंक से लिए करोड़ों रुपये की अदायगी नहीं की। उधर सोलन पुलिस ने बैंक के ब्रांच हेड की शिकायत पर इस ऋण लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को हरिश कुमार पुत्र ओम प्रकाश ब्रांच हेड बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक राजगढ़ रोड़ सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बैंक द्वारा सत्य प्रकाश पुत्र हीरानंद, निवासी गांव कलावन, तहसील ठियोग जिला शिमला को फ्लैट निर्माण के लिए 21, अक्तूबर 2016 को 55 लाख रुपए और 19 दिसंबर, 2017 को एक करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया था। परंतु सत्य प्रकाश ने ऋण की समय रहते अदायगी नहीं की। इस पर बैंक ने बकाया ऋण वसूलने के लिए नियमानुसार उचित कार्रवाई शुरू की।
बैंक के प्रबंधन वर्ग के पैरों तले उस समय जमींन खिसक गई जब उन्हें राजस्व प्राधिकरण से पता चला कि सत्य प्रकाश द्वारा बैंक में पेश किए गए कागजात और जमाबंदी फर्जी है। इस करोड़ों रुपए के फर्जीवाडे के सामने आने के बाद बघाट बैंक का प्रबंधन वर्ग हरकत में आया और सदर थाना में सत्यप्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।
सोलन पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है : एसपी
इस संदर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 420 भारतीय दंड संहिता में पजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।