शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश में पिछले कई महीनों से बारिश नहीं हुई। वहीं, आज शिमला में मौसम ने अचानक करवट ली और बर्फबारी शुरू हो गई। हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में दिन से बर्फबारी शुरू हो गई थी। मौसम विभाग ने आज कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी।
शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों मौसम ने करवट बदली है। आज शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। रविवार दोहपर बाद कोटखाई, नारकंडा और रोहड़ू में बर्फबारी होने की सूचनाएं आ रही है। नारकंडा और हाटू माता मंदिर में भी बर्फबारी जारी है।
नारकंडा और शिमला माल रोड़ में बर्फबारी देख पर्यटक खुशी से झूम उठे। जबकि रोहड़ू खड़ापत्थर में भी काफी बर्फ गिर चुकी है। इससे स्थानीय बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। बागवान काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि शिमला शहर में सुबह से आसमान साफ था। शाम के समय आसमान में हल्के बादल छा गए और बर्फ के फाहें गिरना शुरू हो गए। मौसम विभाग ने आज रात को शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की आशंका जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने कल भी प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश की सम्भावना जताई है।