रविवार का राशिफल: 05 जनवरी 2025; आज इन सात राशियों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफ़ल..       अर्की : जयनगर में 11 जनवरी को लगेगा सर्वोदय रक्तदान शिविर, युवाओं से रक्तदान का हिस्सा बनने की अपील, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल: मौसम अलर्ट ; हिमाचल में अगले 2 दिन भारी बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा चालान ! गाड़ी मोडिफाई करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 1,05,500 रुपये का चालान, चालान की रकम देखते ही मालिक बेहोश..!! पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस MLA के बेटे की गाड़ी का चालान काटने के बाद हुई थी तेजतर्रार DSP अनिल शर्मा की ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल में कम छात्र संख्या वाले इन स्कूलों का घटेगा दर्जा, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से व्यवस्था लागू , छात्रों को नजदीकी स्कूलों में मिलेगा दाखिला, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल: शर्मसार हुई मां की ममता, सुनसान जगह पर बच्‍चे के रोने की आवाज सुनकर चौंके लोग, देखें पूरी खबर..       बिलासपुर में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया पुलिसकर्मी, शिमला में था तैनात, 2 तस्कर भी गिरफ्तार, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, पढ़ें पूरी खबर..       शनिवार का राशिफ़ल: 4 जनवरी 2025; शनिदेव की कृपा से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें आज का राशिफल       हिमाचल में पेयजल घोटाले में एक्सईएन-SDO समेत 10 अधिकारी सस्पेंड:ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, विजिलेंस जांच के लिए लेटर लिखा; बाइक-कार में ढोया था पानी, पढ़ें पूरी खबर..      

हिमाचल | कुल्लू

हिमाचल : तांदी भीषण अग्निकांड; 17 घर और 6 गौशालाएं जलकर राख, ग्रामीणों के तन पर बचे सिर्फ कपड़ें.. आंखों में बचे आंसू, पानी की कमी ने किया आग में घी का काम, इतनी दूर से ढोना पड़ा पानी, पढ़ें पूरी खबर..

January 02, 2025 04:55 PM

हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले दिन जिला कुल्लू के तांदी गांव में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 17 घर जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन घरों को नहीं बचाया जा सका। आग का गोला बन चुके मकानों से लोग कुछ भी नहीं निकाल पाए। जानें सभी वजहें विस्तार से...

कुल्लू: (HD News); बंजार घाटी के तांदी गांव में काष्ठकुणी शैली से बने लकड़ी के घर एक के बाद एक आग की चपेट में आ गए। लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि गांव वालों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन पानी खत्म हो गया। दमकल वाहन को करीब सात किलोमीटर दूर जिभी जाकर पानी ढोना पड़ा।

आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग बंजार की टीम दोपहर बाद 3:01 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पानी की उचित व्यवस्था न होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गांव से 60 किलोमीटर दूर कुल्लू और 30 किलोमीटर दूर लारजी से भी दमकल वाहन भेजे गए, मगर तब तक कई घर राख के ढेर में बदल गए थे। प्रशासनिक अमला और स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन व सरकार से आग के पीड़ित लोगों की हर संभव सहायता करने की मांग की है।

गांवों में आग बुझाने के नहीं इंतजाम

जिला कुल्लू के अधिकतर गांवों में आग जैसी घटनाओं से निपटने और समय रहते आग पर काबू पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। पानी के टैंक भी गांवों से दूर बनाए गए हैं। हालांकि, आग लगने की घटना होने पर पेयजल की लाइनों से आग को बुझाने की कोशिश की जाती है, लेकिन यह हर बार नाकाफी साबित होती है। आग की चपेट में आए तांदी गांव को बचाने के लिए पड़ोसी गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और मिट्टी और पानी की बाल्टियां फेंक कर आग को बुझाने का काम किया। मगर धू-धू कर जले मकानों को नहीं बचाया जा सका। स्थिति गंभीर होने पर लारजी और कुल्लू से भी अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। चार घंटे तक पूरे गांव में हाहाकार मचा रहा। तांदी पंचायत के प्रधान परस राम व पूर्व पंचायत समिति के अध्यक्ष हेत राम ठाकुर ने कहा कि आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

तन पर कपड़े बचे... आंख में आंसू

अग्निकांड ने प्रभावित परिवारों के सिर से छत छीन ली है। उनके पास तन पर पहने कपड़ों और आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नहीं बचा है। आग का गोला बन चुके मकानों से लोग कुछ भी नहीं निकाल पाए। जिन मकानों में पहले आग लगी, उनसे मवेशियों को ही निकाला जा सका है। मकान के अंदर का सारा सामान, कपड़े राख में बदल गए हैं। गांव में आग की इस घटना के बाद पूरी तरह से शोक पसर गया है।

इन लोगों के जले मकान : दलीप सिंह पुत्र हिमत राम, यज्ञ चंद पुत्र हिमत राम, दुनीचंद पुत्र लोभू राम, लोत राम पुत्र रोशन लाल, लुदरमणी पुत्र लोगू, रविंद्र पुत्र उगत राम, माडू राम पुत्र मोती राम, कातकू पुत्र मोती राम, किशोर कुमार पुत्र दिले राम, अनूप राम पुत्र दुला राम, वितन सिंह पुत्र देवी राम, रमेश कुमार पुत्र खूबराम, गेहरू राम पुत्र केवल राम, लोत राम पुत्र लुदर चंद, महिंद्र सिंह पुत्र मोती राम, चेन सिंह पुत्र देवी राम और डोलू देवी पत्नी प्रीमू राम शामिल हैं।

इनकी गोशालाएं चढ़ीं भेंट : दलीप सिंह पुत्र हिमत राम, यज्ञ चंद पुत्र हिमत राम, दुनी चंद्र पुत्र लोस राम, लुदरमणी पुत्र लोभू राम, रविंद्र पुत्र उगम राम तथा डोलू देवी पुत्र प्रीमू राम की गोशालाएं जल गई हैं।

पल भर के भीतर आग पकड़ लेते हैं काष्ठकुणी शैली से बने लकड़ी के मकान

गांवों में करोड़ों की संपत्ति बारूद के ढेर पर है। काष्ठकुणी शैली से बने लकड़ी के मकान तुरंत आग पकड़ लेते हैं। बंजार उपमंडल के तांदी गांव में भी भीषण अग्निकांड से तबाही मच गई। ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फीसदी घर अभी भी लकड़ी के बने हैं। इन घरों में लकड़ी पर पेंट भी किया जाता है। साथ ही अधिकतर गांवों में घर एक-दूसरे से सटे होते हैं। एक मकान में आग लगने की सूरत में दूसरा भी आग की चपेट में आ जाता है। पहले भी कई बार जिले के कई गांव लाक्षागृह बन चुके हैं।

आग की घटना पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दमकल को तुरंत सूचना और दमकल वाहन का मौके पर पहुंचना जरूरी होता है। सड़क सुविधा न होने के कारण आग से नुकसान अधिक होता है। लकड़ी के घरों में आग तेजी से फैलती है - प्रेम भारद्वाज, फायर ऑफिसर, अग्निशमन विभाग

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

अर्की : जयनगर में 11 जनवरी को लगेगा सर्वोदय रक्तदान शिविर, युवाओं से रक्तदान का हिस्सा बनने की अपील, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल: मौसम अलर्ट ; हिमाचल में अगले 2 दिन भारी बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा चालान ! गाड़ी मोडिफाई करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 1,05,500 रुपये का चालान, चालान की रकम देखते ही मालिक बेहोश..!! पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस MLA के बेटे की गाड़ी का चालान काटने के बाद हुई थी तेजतर्रार DSP अनिल शर्मा की ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल में कम छात्र संख्या वाले इन स्कूलों का घटेगा दर्जा, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से व्यवस्था लागू , छात्रों को नजदीकी स्कूलों में मिलेगा दाखिला, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल: शर्मसार हुई मां की ममता, सुनसान जगह पर बच्‍चे के रोने की आवाज सुनकर चौंके लोग, देखें पूरी खबर..

बिलासपुर में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया पुलिसकर्मी, शिमला में था तैनात, 2 तस्कर भी गिरफ्तार, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल में पेयजल घोटाले में एक्सईएन-SDO समेत 10 अधिकारी सस्पेंड:ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, विजिलेंस जांच के लिए लेटर लिखा; बाइक-कार में ढोया था पानी, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में रिश्ते शर्मशार, 80 साल के दादा पर लगा 15 साल की पोती से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी के बेटे ने कराया मामला दर्ज, आरोपी फरार, पढ़ें पूरी खबर..

राज्यपाल से मिला विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ का प्रतिनिधि मंडल, राज्यपाल को सौंपा चार सूत्रीय माँगपत्र, अनुबंध कर्मियों के खिलाफ लाए विधेयक का किया विरोध, पढ़ें विस्तार से..