शिमला: शिमला में एक महिला की बर्फ पर पैर फिसलने से गिरकर मौत हो गई। घर के आंगन में ही 3 दिन पहले बर्फबारी हुई थी, जिस पर चलते वक्त महिला के साथ हादसा हो गया।
शिमला के उपमंडल चौपाल के सरैन गांव में महिला अपने कमरे से किसी काम के लिए बाहर निकली। बर्फबारी के चलते पूरे आंगन में फर्श पर बर्फ जमा था, जिसपर चलते वक्त महिला का अचानक पैर फिसल गया। पैर फिसलने से महिला आंगन के बगल में बने खेत में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम महिला को परिजनों ने घायल अवस्था में चौपाल के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान विमला देवी (50) पत्नी श्याम दत्त निवासी सरैन के रूप में हुई है। चौपाल पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
चौपाल पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिजनों ने इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।