प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र के आयोजन के लिए धर्मशाला में इन दिनों खूब तैयारियां चल रही हैं। वहां किसी तरह की कोई परेशानी न हो और व्यवस्थाएं चाक चौबंध रहें इसका जायजा लेने के लिए सत्र से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वहां पहुंचेंगे। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 16 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे तपोवन विधान सभा परिसर का दौरा करेंगे। पठानियां तपोवन विधान सभा परिसर में चल रहे मुरम्मत कार्यो का निरिक्षण करेंगे तथा जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन सत्र के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।
इस अवसर पर जिला कांगड़ा के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी परिसर में मौजूद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारी सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत पिछले कल ही शिमला से धर्मशाला के लिए कूच कर चुके है।
ई-विधान प्रणाली के बन्द होने के कारण इस बार विधान सभा सचिवालय तपोवन में प्रवेश पास ऑन लाईन के बजाय ऑफ लाईन (हस्तलिखित) तैयार किए जा रहे है। इस बार हम ई-विधान प्रणाली छोड़कर राष्ट्रीय ई- विधान ऐप्लिकेशन को अपनाने जा रहे है जिसका कार्य लगातार चल रहा है जैसे ही कार्य पूर्ण होता है हम फिर से ऑफ लाईन से ऑन लाईन मोड पर आ जायेंगे। तपोवन विधान सभा सचिवालय में कार्यालय 14 व 15 दिसम्बर को खुला रहेगा तथा प्रवेश पत्र बनाने का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेंगा।
विधान सभा सत्र से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों अपने प्रवेश पत्र विधान सभा सचिवालय जा कर बना सकते है। 15 व 16 को विधान सभा के सभी अधिकारी व कर्मचारी जिन्हे शीतकालीन सत्र के लिए शिमला से धर्मशाला के लिए तैनात किये गया है धर्मशाला पहुँच जायेंगे।
विधान सभा अध्यक्ष ने जिला कांगड़ा प्रशासन को निर्देश दिये है कि माननीय सदस्यों के ठहरने हेतु समय रहते माकुल इन्तजाम किया जायें। इसके अतिरिक्त उनके स्टॉफ को नजदीक के होटलों मे ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।