शिमला: शिमला जिला के रामपुर से सुंडा जाने वाली स्कूल बस सेवा बीते दो महीने से बंद पड़ी है, जिस कारण न तो स्कूली बच्चे समय पर स्कूल पहुंच पा रहे हैं और न ही छुट्टी के बाद समय पर घर पहुंच पाते हैं। ऐसे में अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। इसे लेकर एसडीएम ने सोमवार से बस सेवा चालू करवाने का आश्वासन दिया है।
अभिभावकों का आरोप है कि इससे पहले भी इस रूट पर खटारा बसों को भेजा जा रहा था, जो रास्ते में कहीं भी हांफ जाती है। शुक्रवार को बस सेवा बहाल करने की मांग को लेकर पदम छात्र स्कूल और कन्या स्कूल रामपुर की स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एसडीएम रामपुर निशांत तोमर से मिले। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों की परेशानियों से अवगत कराया।
स्कूली छात्र पढ़ाई से वंचित रोषजदा पदम छात्र स्कूल और कन्या स्कूल प्रबंधन समिति ने एसडीएम रामपुर से बंद पड़ी बस सेवा को जल्द बहाल कर दर्जनों छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को राहत देने की गुहार लगाई। पदम छात्र स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार, कन्या स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मीना कुमारी, अभिभावक ज्योति कुमार, माया, इशाना, उपासना सहित अन्य ने कहा कि बस सेवा न चलने से स्कूली बच्चे पढ़ाई करने से वंचित रह रहे हैं।
समिति ने रामपुर से सुंडा स्कूल बस सेवा को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है। वही एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि सोमवार से बस सेवा को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस संबंध में परिवहन निगम प्रबंधन को निर्देश दिए जाएंगे।
सेवा बहाल करने की मांग समिति ने कहा कि इस स्कूल बस सेवा से क्षेत्र के 50 से अधिक छात्र छात्राएं अपने स्कूल पहुंचती हैं, लेकिन बीते दो महीने से बस सेवा बंद होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त क्षेत्र के सुबह के समय बच्चों को स्कूल के लिए कोई बस सुविधा नहीं मिल रही, जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन और परिवहन निगम प्रबंधन से जल्द से जल्द बस सेवा को बहाल कर क्षेत्र के लाेगाें और स्कूली बच्चों को राहत देने की मांग की है।