हिमाचल: मानवता शर्मशार, शिमला में 80 साल के दादा पर लगा 15 साल की पोती से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी के बेटे ने पुलिस दर्ज करवाई शिकायत, आरोपी घर से फरार, पुलिस तलाश में जुटी, पढ़ें विस्तार से..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले लगातार सामने आते हैं। कई बार ऐसे मामलों में रिश्ते तक तार-तार हो जाते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है। जहां रोहड़ू में एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप उसके दादा पर ही लगा है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस मामला दर्ज करके उसकी तलाश में जुटी है।
15 साल की पीड़िता, 80 साल का आरोपी
नाबालिग पीड़िता की उम्र महज 15 साल है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पीड़िता का दादा है और उसकी उम्र 80 साल है। साथ ही पीड़िता के पिता और आरोपी के बेटे ने इस मामले को पुलिस तक पहुंचाया है। पीड़ित के पिता की ओर से दुष्कर्म की घटना के करीब 20 दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी दादा के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मामला सामने आने पर आरोपी दादा घर से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
15 दिसंबर का है मामला
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि आरोपी के बेटे ने अपने पिता के खिलाफ चिड़गांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि "15 दिसंबर की रात 8:15 बजे के करीब उसकी नाबालिग बेटी अपने दादा के साथ घर के अंदर खाना बनाने गई। इस दौरान दादा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी दादा ने नाबालिग को किसी को भी कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। 2 जनवरी को बेटी ने परिवार को बताया कि दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।" जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़िता की करवाई जा रही मेडिकल जांच
वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। हालांकि मामले सामने आते ही आरोपी घर से फरार हो गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया, "दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1), 351(3) और पॉक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्त में ले लिया जाएगा।"