इस धरती पर जितने भी प्राणी हैं, उनके लिए जान से बढ़कर अगर कोई प्यारा होता है तो वह उनकी संतान होती है, फिर प्राणी चाहे इंसान हो या जानवर वह अपने बच्चे के लालन-पालन के लिए प्राण भी न्योछावर करने के लिए तैयार रहता है। तभी तो इस संसार में मां के चरित्र को इतना महत्व दिया जाता है। लेकिन इस कलयुगी संसार में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो मां की ममता को भी शर्मसार कर देते हैं। दरअसल, एक मां के घिनौने कृत्य हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर..
बिलासपुर: (HD News); बिलासपुर जिला में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिला के अंतर्गत आते मलोखर के चडाऊ गांव में शनिवार सुबह गांववासियों ने एक नवजात बच्ची को पीपल के साथ लगते पानी की कूहल में सुनसान स्थान पर छोड़ा हुआ पाया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और नवजात को वहां से उठाया।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत आती पुलिस चौकी खारसी में सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची तथा नवजात को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची 3-4 दिन की बताई जा रही है, जिसे जुखाला स्थित अस्पताल ले जाया गया है, वहां उसकी प्राथमिक जांच करवाई जा रही है।
वहीं लोगों का कहना है कि इतनी कड़ाके की ठंड में नवजात बच्ची को इस हालत में छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह का कोई मामला सामने न आए। फिलहाल मामले के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।