चिंतपूर्णी : (HD News); चिंतपूर्णी मंदिर मार्ग पर शनिवार सायं 8 बजे के करीब मुख्य बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों, जो चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे, को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचल दिया।
इस हादसे में पंजाब के तरनतारन से संबंध रखने वाली महिला साधना (32) की मौके पर मौत हो गई, वहीं ज्योति (30), रोहित (35), आरवी भंडारी (9) और जानवी (13) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को चिंतपूर्णी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब स्कॉर्पियो गाड़ी पहले एक अन्य गाड़ी से टकरा गई, उसके बाद दुकान से टकराई और फिर पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को रौंदते हुए सड़क पर ही पलट गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने गाड़ी के नीचे दबे श्रद्धालुओं को निकाला। लोगों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत्त था। थाना प्रभारी मोईन संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।