सोलन: (HD News); अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरली के खेल मैदान में ‘नशा मुक्त समाज’ और ‘चिट्टा विरोधी जागरूकता अभियान’ के तहत एक दिवसीय सर्वोदय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना रहा। टूर्नामेंट का आयोजन आहान एनजीओ द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में पुलिस विभाग, बीडीओ एकादश, धाकड़ इलेवन और युवा ब्लास्टर इलेवन ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला धाकड़ इलेवन और युवा ब्लास्टर इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें धाकड़ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए। जवाब में युवा ब्लास्टर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शशिकांत शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को नशे के दलदल से निकालकर सकारात्मक दिशा में ले जाने का माध्यम हैं। बीडीओ कुनिहार कंवर तन्मय सिंह ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं में जागरूकता फैलाने का प्रभावी तरीका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डॉक्टर संदीप ने खेलों को स्वस्थ जीवनशैली का आधार बताते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

आयोजक शशिकांत शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और सभी प्रतिभागी टीमों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता का आश्वासन दिया। टूर्नामेंट में तपेन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, खेम चंद, कमल, संजू, धर्मेंद्र, करम चंद सहित कई युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।
