सोलन: (HD News); हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की शालाघाट मार्ग पर बिना बरसात के एक बड़ा भूस्खलन हुआ है। अर्की शालाघाट मार्ग पर पुल पर लगाया गया डंगा अचानक भरभराकर खड्ड में गिर गया है।

इस भूस्खलन के कारण अर्की शालाघाट मार्ग पर छोटे- बड़े वाहनों के लिए बंद हो गई है। गनीमत यह रही कि जिस समय डंगा गिरा, उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
