हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा तस्करी मामले के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जिला सोलन पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है जिसके तहत पुलिस ने नशा तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी की संलिप्तता बार-बार नशे के कारोबार में पाई जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर..
सोलन: (अर्की); हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला अर्की में नशा तस्करी के 4 अलग-अलग मामल में आरोपी को गिरफ्तार कर 3 महीने की जेल में भेज दिया गया है। आरोपी हितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू पुत्र अनंत राम निवासी गांव क्यार डाकघर सुझैला तहसील अर्की (सोलन) आयु 40 को पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा अधिनियम के तहत निवारणात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 3 (1)पीआईटी एनडीपीएस एक्ट 1988 के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है और उसको अब 3 महीने के लिए जेल में भेजा गया है।

आरोपी हितेंद्र के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज है जिनमे 2 मामले पुलिस थाना अर्की, 1 मामला जिला शिमला के बालूगंज व 1 मामला पंजाब राज्य के पुलिस थाना सदर खरड़ में दर्ज किए गए है। जिनमें आरोपी से करीब 88 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।

आरोपी इन सभी मामलो में अदालत से जमानत पर था फिर भी है आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करने में लगातार सक्रिय था। ऐसे तस्करो के लिए सोलन व अर्की पुलिस द्वारा पीआईटी एनडीपीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के अनुसार आरोपियों को निवारक हिरासत में रखने की कार्यवाही की जा रही है और इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भी भेजे गए है।
