कुल्लू: (HD News); हिमाचल प्रदेश के आनी उपमंडल के अंतर्गत लूहरी-करसोग सड़क पर बैहना के छांवटी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड किनारे जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार तड़के करीब 4:00 बजे कार एचपी 30-7063 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार में चालक सहित दो युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान टिकम राम (42) पुत्र दयाल सिंह, गांव सरांडी, सराहन और गुरदेव (27) पुत्र रमेश, गांव वाहण, डाकघर ग्वालपुर, करसोग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और घर पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से तहसीलदार आनी रत्नेश्वर शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की।