शिमला: (HD News); राजधानी शिमला में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक युवक की पहचान काहली विक्रमपुर, डाकघर डुमैहर, तहसील अर्की जिला सोलन निवासी के रूप में हुई है। वह कुछ समय से शिमला के फागली क्षेत्र में रह रहा था।
गुरुवार को युवक की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने BNS की धारा 194 के तहत की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। यह धारा अप्राकृतिक अथवा संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामलों में लागू होती है।
शव का पोस्टमार्टम IGMC शिमला में करवाया गया, जिसके पश्चात उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
स्थानीयों में शोक, जांच जारी
अर्की गांव काहली विक्रमपुर और आसपास के क्षेत्रों में युवक की असमय मृत्यु से शोक की लहर है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि युवक किन हालात में शिमला में रह रहा था, और क्या उसे किसी गंभीर बीमारी की शिकायत थी।
फिलहाल पुलिस ने तमाम पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
