हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में 17 मई 2025 को रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष रक्तदान और अंगदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत पहल का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि स्वयं भविष्य में अंगदान करने की इच्छा भी जताई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में रक्तदान व अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मानवीय सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था।
शिमला, 17 मई (HD News); हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में आज रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान और अंगदान शिविर आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और स्वयं भविष्य में अंगदान की इच्छा भी जताई।
इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंगा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. नरेश दत्ता, व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में कर्मचारियों, विशेषकर महिलाओं में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला।

स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) हिमाचल द्वारा लगाए गए स्टॉल में अंगदान की जानकारी दी गई। सोटो की कंसल्टेंट रामेश्वरी ने बताया कि अब इच्छुक व्यक्ति www.sottohimachal.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अंगदान की शपथ ले सकते हैं।
पठानियां ने कहा कि “अंगदान एक नया जीवनदान है” और लोगों से अंगदान व नेत्रदान के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंगदान किसी भी जाति, धर्म या आयु वर्ग का व्यक्ति कर सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवाल पर पठानियां ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।

विधानसभा सचिवालय में आयोजित रक्तदान एवं अंगदान शिविर न केवल एक मानवीय पहल थी, बल्कि समाज को जीवनदायी संदेश देने वाला प्रेरक आयोजन भी रहा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां द्वारा अंगदान की इच्छा प्रकट करना आम जनता को भी इस दिशा में सोचने को प्रेरित करेगा। ऐसे आयोजन न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि जरूरतमंदों को नया जीवन देने की दिशा में ठोस कदम भी साबित होते हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान और अंगदान जैसे पुण्य कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए।