सुन्नी दशहरा उत्सव में गूंजे विकास के नगाड़े : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी पीजीआई बस सेवा और करोड़ों की सौगात - पढ़ें पूरी खबर       श्री नयना देवी में अश्विन नवरात्रि भक्ति और पूर्ण आहुति के साथ संपन्न, बिजली-पानी की खामियों ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की नाराजगी - पढ़ें पूरी खबर..       दुःखद हादसा: अर्की के धैणा से सिरमौर जा रही बारात की कार नैना टिक्कर के पास खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल - पढ़ें पूरी खबर..       लंदन में भारतीय दूतावास पहुँचे पठानियां, हिमाचल में सतत पर्यटन मॉडल लागू करने पर जोर - पढ़ें पूरी खबर       शिमला कालीबाड़ी मंदिर में विजयदशमी पर भक्ति और रंगों का संगम, सिंदूर की होली से गूंजी परंपरा, बंगाली महिलाओं ने मां दुर्गा को दी विदाई - पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल : 2 अक्टूबर 2025; मेष से मीन तक जानें किसका दिन रहेगा खास, किसे मिलेगी सफलता       हिमाचल प्रदेश: रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा - GST इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, क्वार्टर से 1.71 लाख रुपये बरामद, तीन दिन की रिमांड पर भेजा - पढ़ें पूरी खबर       विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 दिन का ब्रेक, 200 कर्मचारियों की अनुपस्थिति से कामकाज ठप - पढ़ें पूरी खबर       दिवाली धमाका 2025: महालक्ष्मी फर्नीचर शोरूम, कैथलीघाट में 25% से 40% तक की बम्पर छूट और स्पेशल गिफ्ट्स ! - पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल प्रदेश: 3 तीन दिन मौसम रहेगा साफ, 4 अक्टूबर से बारिश का दौर शुरू - पढ़ें पूरी खबर      

हिमाचल | सोलन

6 साल से बंद पुलिया बनी गांव लड़ोग की बर्बादी की वजह – हर साल बहती फसलें, डूबते घर, और प्रशासन तमाशबीन! “विकास” सिर्फ नारों में जिंदा, ज़मीनी हकीकत में सिसकते लोग – आखिर जिम्मेदार कौन? पढ़ें पूरी दर्दभरी हकीकत..

May 25, 2025 08:19 AM
हिमाचल की देवभूमि में एक गांव ऐसा भी, जहां विकास की धारा नहीं बल्कि बरसात का पानी बहता है – सड़क से लेकर रसोई तक!
Om Prakash Thakur

जिला सोलन की तहसील अर्की का गांव लड़ोग पिछले छह साल से एक बंद पड़ी पुलिया की कीमत चुका रहा है — अपनी फसलों, घरों, मवेशियों और बुजुर्गों की तकलीफों से। हर बरसात में खेत बह जाते हैं, पानी घरों में घुस जाता है, और प्रशासन? वो फ़ाइलों में झूठी रिपोर्टों के नीचे दफन है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक को गुमराह किया गया, अधिकारियों से लेकर इंजीनियरों तक को शिकायत दी गई — लेकिन सबने आंखें मूंद लीं। अब ग्रामीणों का सब्र टूट चुका है।


सोलन/अर्की (हिमाचल प्रदेश) – ग्राम पंचायत कुहर के गांव लड़ोग में स्थित एक पुलिया बीते 6 वर्षों से बंद पड़ी है, जो अब ग्रामीणों के लिए एक भारी संकट बन चुकी है। शिमला-शीलाघाट मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित यह पुलिया बरसात के मौसम में गांव में खेतों की तबाही का कारण बन जाती है, मगर विभाग और प्रशासन आंखें मूंदे बैठे हैं।

24 मई 2025 को हुई बारिश ने एक बार फिर ग्रामीणों की फसलें, घर और मवेशियों को निशाना बनाया। तेज राम, धर्म ठाकुर, रामलाल, गोपाल सहित 13 घरों के लोग इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं। तेज राम का खेत, जिसमें बीज बोया गया था, पूरी तरह बर्बाद हो गया। पानी शौचालय, गौशाला और यहां तक कि बीमार वृद्धाओं के कमरों तक घुस गया।

क्या विकास सिर्फ नारों में ज़िंदा है? जब गांव की रसोई तक घुस जाए बरसाती पानी, तो जिम्मेदार कौन?

वर्ष 2021 में ग्रामीणों ने XEN और SDM से मिलकर पुलिया खोलने की मांग की थी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार झूठी रिपोर्ट बनाकर फाइलें बंद कर दी गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावों में इसी पुलिया के नाम पर वोट मांगे गए लेकिन काम कुछ नहीं हुआ।

"हम थक चुके हैं, अब यदि प्रशासन नहीं जागा तो मजबूरी में हम अपनी जमीन से दी गई रोड को बंद कर देंगे, " – यह कहना है गांव के लोगों का।

प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा गांव के लोग हर साल भुगत रहे हैं। सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? अब समय आ गया है कि नींद में डूबे विभाग को जगाया जाए और ग्रामीणों को उनका हक दिलाया जाए।

"गांव लड़ोग में नियमों को दरकिनार कर बनाई गई सड़क – न निकासी का इंतज़ाम, न चालू पुलिया! हर बारिश में पानी बनता है कहर, प्रशासन मौन !"

बता दें कि गांव लड़ोग की बंद पड़ी पुलिया अब सिर्फ एक निर्माण की समस्या नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उपेक्षा का प्रतीक बन चुकी है। ग्रामीणों ने हर दरवाजा खटखटाया, शिकायतें कीं, नेताओं से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई – लेकिन छह साल बाद भी हालात जस के तस हैं। बरसात आते ही खेत बहते हैं, घर डूबते हैं और ज़िंदगी तबाही से जूझती है।

लड़ोग गांव के निवासी तेज राम ने सम्बंधित विभाग और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अब भी कोई बड़ा हादसा होता है, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर होगी। जनता का सब्र टूट रहा है, और अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो ग्रामीणों का सड़कों को बंद करना, विरोध प्रदर्शन और आंदोलन पूरी तरह जायज होगा।

 

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

सुन्नी दशहरा उत्सव में गूंजे विकास के नगाड़े : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी पीजीआई बस सेवा और करोड़ों की सौगात - पढ़ें पूरी खबर

श्री नयना देवी में अश्विन नवरात्रि भक्ति और पूर्ण आहुति के साथ संपन्न, बिजली-पानी की खामियों ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की नाराजगी - पढ़ें पूरी खबर..

दुःखद हादसा: अर्की के धैणा से सिरमौर जा रही बारात की कार नैना टिक्कर के पास खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल - पढ़ें पूरी खबर..

लंदन में भारतीय दूतावास पहुँचे पठानियां, हिमाचल में सतत पर्यटन मॉडल लागू करने पर जोर - पढ़ें पूरी खबर

शिमला कालीबाड़ी मंदिर में विजयदशमी पर भक्ति और रंगों का संगम, सिंदूर की होली से गूंजी परंपरा, बंगाली महिलाओं ने मां दुर्गा को दी विदाई - पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश: रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा - GST इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, क्वार्टर से 1.71 लाख रुपये बरामद, तीन दिन की रिमांड पर भेजा - पढ़ें पूरी खबर

विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 दिन का ब्रेक, 200 कर्मचारियों की अनुपस्थिति से कामकाज ठप - पढ़ें पूरी खबर

दिवाली धमाका 2025: महालक्ष्मी फर्नीचर शोरूम, कैथलीघाट में 25% से 40% तक की बम्पर छूट और स्पेशल गिफ्ट्स ! - पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश: 3 तीन दिन मौसम रहेगा साफ, 4 अक्टूबर से बारिश का दौर शुरू - पढ़ें पूरी खबर

ग्राम पंचायत जघून में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा बैठक; प्रधान ने ग्रामीणों से उपस्थिति का आह्वान किया, मनरेगा व विकास योजनाओं पर होगा निर्णय - पढ़ें पूरी खबर