गांवों में मुफ्त पानी बनने जा रहा है “इतिहास”: पंचायतें तय करेंगी दरें, वसूलेंगी बिल, सरकार ने दिया पूरा अधिकार, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल: PNB शाखा में 500 रुपये के 5 नकली नोट मिलने से हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR, पढ़ें पूरी खबर..       राजधानी शिमला के बीसीएस स्कूल के तीन छात्र लापता, मालरोड पर खरीदारी करने गए थे; प्रतिष्ठित संस्थान में पहली बार ऐसा मामला, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल : 10 अगस्त 2025; जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिनभर के शुभ संकेत और खास उपाय..       शनिवार का राशिफल: 09 अगस्त 2025; 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल..       आज है रक्षाबंधन 2025: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और राखी बांधने का सही समय - पूरी जानकारी यहाँ सिर्फ एक क्लिक में ..       विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने तीसा सड़क हादसे पर जताया गहरा शोक, परिजनों को हर संभव सहायता के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल : गाड़ी में संदिग्ध हालात में मिला बैंक कर्मचारी का शव, मास्क और टेप से बंधा था मुंह, पढ़ें पूरी खबर.       हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, जीजा-साले सहित 6 की मौत, पढ़ें पूरी खबर..       🌞 आज का राशिफल: 08 अगस्त 2025; जानें आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए क्या खास लेकर आया है... 🌸      

हिमाचल | सोलन

6 साल से बंद पुलिया बनी गांव लड़ोग की बर्बादी की वजह – हर साल बहती फसलें, डूबते घर, और प्रशासन तमाशबीन! “विकास” सिर्फ नारों में जिंदा, ज़मीनी हकीकत में सिसकते लोग – आखिर जिम्मेदार कौन? पढ़ें पूरी दर्दभरी हकीकत..

May 25, 2025 08:19 AM
हिमाचल की देवभूमि में एक गांव ऐसा भी, जहां विकास की धारा नहीं बल्कि बरसात का पानी बहता है – सड़क से लेकर रसोई तक!
Om Prakash Thakur

जिला सोलन की तहसील अर्की का गांव लड़ोग पिछले छह साल से एक बंद पड़ी पुलिया की कीमत चुका रहा है — अपनी फसलों, घरों, मवेशियों और बुजुर्गों की तकलीफों से। हर बरसात में खेत बह जाते हैं, पानी घरों में घुस जाता है, और प्रशासन? वो फ़ाइलों में झूठी रिपोर्टों के नीचे दफन है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक को गुमराह किया गया, अधिकारियों से लेकर इंजीनियरों तक को शिकायत दी गई — लेकिन सबने आंखें मूंद लीं। अब ग्रामीणों का सब्र टूट चुका है।


सोलन/अर्की (हिमाचल प्रदेश) – ग्राम पंचायत कुहर के गांव लड़ोग में स्थित एक पुलिया बीते 6 वर्षों से बंद पड़ी है, जो अब ग्रामीणों के लिए एक भारी संकट बन चुकी है। शिमला-शीलाघाट मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित यह पुलिया बरसात के मौसम में गांव में खेतों की तबाही का कारण बन जाती है, मगर विभाग और प्रशासन आंखें मूंदे बैठे हैं।

24 मई 2025 को हुई बारिश ने एक बार फिर ग्रामीणों की फसलें, घर और मवेशियों को निशाना बनाया। तेज राम, धर्म ठाकुर, रामलाल, गोपाल सहित 13 घरों के लोग इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं। तेज राम का खेत, जिसमें बीज बोया गया था, पूरी तरह बर्बाद हो गया। पानी शौचालय, गौशाला और यहां तक कि बीमार वृद्धाओं के कमरों तक घुस गया।

क्या विकास सिर्फ नारों में ज़िंदा है? जब गांव की रसोई तक घुस जाए बरसाती पानी, तो जिम्मेदार कौन?

वर्ष 2021 में ग्रामीणों ने XEN और SDM से मिलकर पुलिया खोलने की मांग की थी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार झूठी रिपोर्ट बनाकर फाइलें बंद कर दी गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावों में इसी पुलिया के नाम पर वोट मांगे गए लेकिन काम कुछ नहीं हुआ।

"हम थक चुके हैं, अब यदि प्रशासन नहीं जागा तो मजबूरी में हम अपनी जमीन से दी गई रोड को बंद कर देंगे, " – यह कहना है गांव के लोगों का।

प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा गांव के लोग हर साल भुगत रहे हैं। सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? अब समय आ गया है कि नींद में डूबे विभाग को जगाया जाए और ग्रामीणों को उनका हक दिलाया जाए।

"गांव लड़ोग में नियमों को दरकिनार कर बनाई गई सड़क – न निकासी का इंतज़ाम, न चालू पुलिया! हर बारिश में पानी बनता है कहर, प्रशासन मौन !"

बता दें कि गांव लड़ोग की बंद पड़ी पुलिया अब सिर्फ एक निर्माण की समस्या नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उपेक्षा का प्रतीक बन चुकी है। ग्रामीणों ने हर दरवाजा खटखटाया, शिकायतें कीं, नेताओं से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई – लेकिन छह साल बाद भी हालात जस के तस हैं। बरसात आते ही खेत बहते हैं, घर डूबते हैं और ज़िंदगी तबाही से जूझती है।

लड़ोग गांव के निवासी तेज राम ने सम्बंधित विभाग और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अब भी कोई बड़ा हादसा होता है, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर होगी। जनता का सब्र टूट रहा है, और अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो ग्रामीणों का सड़कों को बंद करना, विरोध प्रदर्शन और आंदोलन पूरी तरह जायज होगा।

 

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

गांवों में मुफ्त पानी बनने जा रहा है “इतिहास”: पंचायतें तय करेंगी दरें, वसूलेंगी बिल, सरकार ने दिया पूरा अधिकार, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल: PNB शाखा में 500 रुपये के 5 नकली नोट मिलने से हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR, पढ़ें पूरी खबर..

राजधानी शिमला के बीसीएस स्कूल के तीन छात्र लापता, मालरोड पर खरीदारी करने गए थे; प्रतिष्ठित संस्थान में पहली बार ऐसा मामला, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, पढ़ें पूरी खबर..

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने तीसा सड़क हादसे पर जताया गहरा शोक, परिजनों को हर संभव सहायता के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल : गाड़ी में संदिग्ध हालात में मिला बैंक कर्मचारी का शव, मास्क और टेप से बंधा था मुंह, पढ़ें पूरी खबर.

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, जीजा-साले सहित 6 की मौत, पढ़ें पूरी खबर..

गोलमाल है भई... सब गोलमाल है ! हिमाचल की इस पंचायत में घोटाला — प्रधान ने 'उड़नखटोला बाइक' से ढुला दिए 27 टन रेत-बजरी, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल में पंचायत प्रधान का एक और कारनामा: RTI से खुलासा - एक बाइक पर टनों रेत-बजरी ढोकर फर्जी बिलों से सरकारी खजाने को लगाया चूना, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में बड़ा हादसा: कार नदी में गिरी, तीन की मौत, एक घायल, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में भारी बारिश के बीच प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल, बड़ा हादसा टला, डॉ. मामराज पुंडीर ने जताई चिंता, पढ़ें पूरी खबर..