सुन्नी (HD News): लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को सुन्नी अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया और प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) के निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन का केवल उतना ही हिस्सा तोड़ा जाए जितनी आवश्यकता है और ड्राइंग में आवश्यक बदलाव कर औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर नेशनल हेल्थ मिशन को भेजी जाएं, ताकि कार्य आवंटन प्रक्रिया शुरू की जा सके।
50 बेड की सुविधा वाला CCU
मंत्री ने बताया कि यह यूनिट केंद्र सरकार की पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बनाई जाएगी। इसमें कुल 50 बेड की सुविधा होगी।
ग्राउंड फ्लोर: 05 इमरजेंसी बेड, 02 मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ बेड, 02 आइसोलेट रूम
पहली मंजिल: 02 डायलिसिस बेड, 24 आइसोलेटेड बेड
दूसरी मंजिल: हाई डिस्पेंसरी यूनिट के 06 बेड और 10 आईसीयू बेड

18.83 करोड़ की लागत
परियोजना पर करीब 18.83 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 13.09 करोड़ रुपए कंस्ट्रक्शन पर और बाकी मशीनरी व उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे।
हजारों लोगों को लाभ
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस यूनिट के शुरू होने से न केवल सुन्नी क्षेत्र बल्कि आसपास के मंडी क्षेत्र के हजारों लोगों को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल में रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा। साथ ही कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
फाउंडेशन से सहायता
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन की ओर से अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को एक लाख रुपए का चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाजहित में योगदान करना है और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के सपनों को साकार करते हुए प्रदेश में संतुलित विकास करना प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल रांटा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।