शिमला (HD News): हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने वालों पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
🚔 क्या होगा अब?
अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर बाइक, स्कूटी या कार से स्टंट करता पकड़ा जाता है तो उसका वाहन तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं के तहत होगी।

डीजीपी ने दी जानकारी
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी ने बताया कि हाल ही में सड़कों पर युवाओं द्वारा खतरनाक स्टंट करने के कई मामले सामने आए हैं। ये गतिविधियां न केवल स्टंट करने वालों के लिए बल्कि आम लोगों और राहगीरों के लिए भी जानलेवा हो सकती हैं।उन्होंने बताया कि ऐसे स्टंट से यातायात व्यवस्था बाधित होती है और जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी कारण पुलिस ने राज्यव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
हालिया मामला
डीजीपी ने बताया कि सनवारा टोल प्लाजा पर स्कूटी चालक द्वारा स्टंट करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी स्कूटी जब्त कर ली थी। अब पूरे प्रदेश में इसी तरह की सख्ती बरती जाएगी।
🚦 पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक कृत्यों से बचें और हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। यदि कहीं भी कोई व्यक्ति स्टंट करता दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। डीजीपी ने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।