कुल्लू/आनी : (HD News); हिमाचल प्रदेश लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में गुरुवार देर रात भारी बारिश के बीच बड़ा लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत कराड़ के पटारना गांव के 3 मकान मलबे में समा गए। हादसे के वक्त घरों में मौजूद लोगों पर पहाड़ से आया मलबा टूट पड़ा।
घटना में शारदा देवी पत्नी जय सिंह और लीला देवी पत्नी कृष्ण लाल निवासी लोअर पटारना मलबे में दब गईं, जबकि एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों ने जीवित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन के मुताबिक राहत-बचाव कार्य अभी जारी है, लेकिन मूसलाधार बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन से दिक्कतें बढ़ रही हैं।

गांववालों ने अन्य परिवारों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन अचानक हुए इस लैंडस्लाइड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। वहीं पुनन खड्ड में एक कार बह जाने की भी खबर है, हालांकि उसमें बैठे लोगों की जानकारी अब तक साफ नहीं हो पाई है।
इस आपदा के चलते एनएच-305 समेत कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे आनी का बाहरी इलाकों से संपर्क कट गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल इस क्षेत्र में भूस्खलन से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।