कुल्लू : (HD News); हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। कुल्लू जिले के विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में आधी रात को हुए भूस्खलन ने गांव में तबाही मचा दी। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित आठ लोग मलबे में दब गए। घटना में अब तक एक की मौत हो चुकी है, तीन लोग घायलावस्था में अस्पताल भेजे गए हैं, जबकि चार लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
रात 2 बजे हुआ हादसा :मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 2 बजे अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा नीचे आया और सीधे गांव के एक मकान पर गिर पड़ा। देखते ही देखते पूरा घर मलबे में समा गया। आसपास के ग्रामीण शोर सुनते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

प्रशासन ने की पुष्टि: एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। एक शव बरामद किया गया है और तीन लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। चार लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का कहर जारी..
भूस्खलन से बनी गहरी खाई : हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण घर पूरी तरह दब गया और नाले जैसी गहरी खाई बन गई। लगातार हो रही बारिश से हालात और गंभीर हो गए हैं, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है।
गांव में दहशत का माहौल : इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग पूरी तरह सहमे हुए हैं और सुरक्षित जगहों पर शरण लेने लगे हैं। प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और खतरे वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
कुल्लू जिले के शर्मानी गांव में हुआ यह भूस्खलन हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के खतरों की एक गंभीर तस्वीर पेश करता है। जहां एक ओर राहत और बचाव दल पूरी कोशिश में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार बरसात से हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। हादसे ने न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। ऐसे में जरूरत है कि लोग सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि जान-माल के नुकसान को और कम किया जा सके।