ऊना: (HD News); ऊना जिले में तैनात एक युवा एसडीएम पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक युवती ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर ब्लैकमेल भी किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई जान-पहचान
शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान एसडीएम से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई, लेकिन धीरे-धीरे अधिकारी उसे ऑफिस बुलाने लगे।
दफ्तर में लगाया जबरन संबंध बनाने का आरोप
लगभग डेढ़ माह पहले युवती एसडीएम के ऑफिस पहुंची। आरोप है कि वहां कुछ देर बातचीत करने के बाद अधिकारी ने उसे अपने निजी कक्ष में बुलाया..! युवती का कहना है कि विरोध करने पर भी एसडीएम ने कहा कि वह शादी करना चाहते हैं और इसी बहाने उससे शारीरिक संबंध बना लिए।

सरकारी रेस्ट हाउस में दूसरी घटना
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि करीब 10 दिन बाद ऊना स्थित सरकारी रेस्ट हाउस में किसी और नाम से कमरा बुक करवाया गया। देर रात 10 बजे एसडीएम वहां पहुंचे और इस दौरान भी जबरन संबंध बनाए।
ब्लैकमेलिंग और दबाव का आरोप
युवती का आरोप है कि जब उसने इस संबंध में शिकायत करने की बात कही तो एसडीएम ने दफ्तर में बनाई गई वीडियो दिखाकर उसे डराने की कोशिश की। शिकायतकर्ता के अनुसार, अधिकारी ने धीरे-धीरे उससे बातचीत कम करनी शुरू कर दी। जब वह उसके घर पहुंची तो कथित तौर पर धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया।
महिला आयोग को भेजी थी शिकायत
युवती का कहना है कि उसने अगस्त माह में महिला आयोग को भी लिखित शिकायत भेजी थी। आरोप है कि इसके बाद एसडीएम ने उस पर दबाव बनाया कि शिकायत वापस ले ले।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि मामले में शिकायत दर्ज की गई है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। वहीं, एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि युवती ऊना की ही रहने वाली है और पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश कर रही है।
युवती द्वारा लगाए गए आरोपों ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। फिलहाल, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।