जीएसएसएस करयाली में आज का कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और रंगारंग प्रस्तुतियों से चमक उठा। सांस्कृतिक गतिविधियों ने माहौल को उत्सव में बदल दिया, जिसे दर्शकों और मुख्यातिथि ने खूब सराहा। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: जीएसएसएस करयाली में आज वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं बाल दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शानदार सांस्कृतिक व सह-पाठयक्रम प्रदर्शन से सभी का दिल जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचपी राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरि कृष्ण हिमराल रहे। स्कूल द्वारा भाषण, वाद-विवाद, गायन, नाटी, पहाड़ी नृत्य, स्किट और सोलो डांस सहित अनेक सांस्कृतिक व प्रतियोगी गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं, जिनकी सभी ने सराहना की।

मुख्य अतिथि हरि कृष्ण हिमराल ने अपने संबोधन में शिक्षकों, एसएमसी और छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए वर्ष 2024 में विद्यालय द्वारा हासिल किए गए 100% परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय को क्षेत्र का नंबर 1 संस्थान बनाने में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रीना कुमारी (सदस्य जिला परिषद), कमलेश (प्रधान जीपी करयाली), रीता भारद्वाज (प्रधान एसएमसी), हेम चंद हिमराल (प्रधानाचार्य), एलआर कौंडल, हीरा लाल शर्मा, जयपाल शर्मा, नरेंद्र कश्यप (पूर्व प्रधान), विनोद वर्मा (उपाध्यक्ष), शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुष्यन्त अत्री और जोगिंदर ठाकुर सहित कई गणमान्य dignitaries उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
