"लंबे अरसे से अपने वित्तीय हकों का इंतजार कर रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के हजारों कर्मचारियों के लिए आज राहत भरी खबर है। शिमला में हुई निदेशक मंडल (BOD) की अहम बैठक में सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों की सुध लेते हुए लंबित एरियर और महंगाई भत्ते (DA) के भुगतान का रास्ता साफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले को निगम की आर्थिक सेहत सुधारने और कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है..."
शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। लंबे समय से अपने वित्तीय अधिकारों की मांग कर रहे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। शिमला में आयोजित निदेशक मंडल (BOD) की अहम बैठक में फैसला लिया गया है कि कर्मचारियों का लंबित एरियर और महंगाई भत्ता (DA) जल्द जारी किया जाएगा।

फैसले की मुख्य बातें:
- 4 किस्तों में भुगतान: बैठक में निर्णय लिया गया है कि लंबित एरियर का भुगतान एकमुश्त न होकर 4 आसान किस्तों में किया जाएगा, ताकि सरकारी खजाने पर एकदम से बोझ न पड़े और कर्मचारियों को भी राहत मिल सके।
- महंगाई भत्ता (DA): कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने पर भी सहमति बनी है, जिससे उनके मासिक वेतन में बढ़ोतरी होगी।
- मेडिकल बिल और नाइट अलाउंस: सूत्रों के अनुसार, बैठक में चालकों और परिचालकों के पेंडिंग नाइट अलाउंस (रात्रि भत्ता) और मेडिकल बिलों के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
- नई बसों की खरीद: निगम की फ्लीट को मजबूत करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई आधुनिक बसों की खरीद को भी हरी झंडी दी गई है।

कर्मचारियों में खुशी की लहर:
इस फैसले के बाद HRTC कर्मचारी यूनियन ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह फैसला न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि निगम की कार्यप्रणाली में भी सुधार लाएगा। दीवाली के बाद से ही कर्मचारी एरियर की मांग को लेकर आशान्वित थे, जो अब पूरी होती दिख रही है।
