शिमला : (HD News); हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज वरिष्ठ पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में एक नई कड़ी जोड़ते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक “शब्द-पहरी” का विधिवत विमोचन किया। शिमला स्थित विधानसभा सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने इस कृति को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज करार दिया।

संजय ठाकुर की चौथी साहित्यिक कृति
विमोचन के अवसर पर कुलदीप सिंह पठानिया ने लेखक की सराहना करते हुए कहा कि संजय ठाकुर एक अनुभवी पत्रकार हैं और लेखन कला में उन्हें विशेष महारत हासिल है। उन्होंने जानकारी दी कि “शब्द-पहरी” संजय ठाकुर द्वारा लिखित चौथी पुस्तक है। इस पुस्तक में लेखक ने देश, दुनिया और सामाजिक जीवन को गहराई से प्रभावित करने वाले विभिन्न ज्वलंत विषयों का संकलन किया है, जो भविष्य में जन-मानस को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होंगे।

सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों पर तीखा प्रहार
पुस्तक के सार पर चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि लेखक ने इस कृति के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक उन्नति से जुड़ी उन चुनौतियों को प्रमुखता से उजागर किया है, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर काम करने की आवश्यकता है।
पठानिया ने पुस्तक में दिए गए सुझावों का समर्थन करते हुए कहा कि"वर्तमान दौर में एक ऐसे राजनीतिक वातावरण की स्थापना अनिवार्य है, जो न केवल सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करे, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम लोगों के विश्वास को भी अडिग रखे"।

लेखन से नई ऊर्जा का संचार
समारोह के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ने संजय ठाकुर के सामाजिक जागरूकता लाने के प्रयासों की खुले मन से सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लेखक भविष्य में भी अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में चेतना जगाने और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और मीडिया जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने संजय ठाकुर की इस नई उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।