सरकार अगले साल से इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगे ई-पासपोर्ट जारी करेगी. सरकार अपने अधिकारियों और राजनयिकों के लिए 20 हजार ई-पासपोर्ट जारी कर चुकी है. अब वह अगले साल से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले हर भारतीय नागरिक के लिए ई-पासपोर्ट जारी करेगी.
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक सरकार इस तरह के पासपोर्ट बनाने वाले आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का चुनाव करने वाली है. इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगे ई-पासपोर्ट से फर्जी पासपोर्ट नहीं बनाए जा सकेंगे और इमिग्रेशन की प्रोसस भी तेज हो जाएगी. सरकारी ओर से चयनित एजेंसी इस काम के लिए एक खास यूनिट बनाएगी जो हर घंटे दस से बीस हजार पर्सनलाइज्ड ई-पासपोर्ट बनाने के लिए प्रोससिंग कर सकेगी. ये आईटी यूनिट दिल्ली और चेन्नई में स्थापित होंगी.