आईपीएल 2020 के 39वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया। आरसीबी की घातक गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 84 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इस सीज़न में आरसीबी की यह सातवीं जीत है। इसके साथ ही वह प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपने चार ओवर में दो मेडन के साथ सिर्फ आठ रन देकर तीन विकेट झटके।