टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में पीटा, 8 विकेट से जीता जोहान्सबर्ग वनडे, साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में ही प्रोटियाज गेंदबाजों की लगा दी क्लास, इतने गेंदों पर ठोक दिया अर्धशतक..
भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में रविवार को साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने साउथ अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर आउट किया। अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट लिए। इसके बाद 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए साई सुदर्शन (नाबाद 55) और श्रेयस अय्यर (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। साई सुदर्शन का यह डेब्यू मैच था। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया। साउथ अफ्रीका की टीम ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए पिंक जर्सी में यह मैच खेलने उतरी थी।
साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में ही प्रोटियाज गेंदबाजों की लगा दी क्लास, इतने गेंदों पर ठोक दिया अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ साई सुदर्शन को वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। साई सुदर्शन ने इस मैच में बेहद सधी हुई पारी खेली और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 116 रन पर ऑलआउट कर दिया और जीत के लिए मिले 117 रन के टारगेट को 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बनाते हुए पूरा कर लिया और भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
इस मैच में भारत का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 23 रन के स्कोर पर गिर गया और वह 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 रन की सानदार साझेदारी की और इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 41 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले। इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 9 विकेट की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 रन का योगदान टीम के लिए दिया।
वनडे डेब्यू पर भारतीय ओपनर का सर्वोच्च स्कोर
100*रन - केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे86 रन - रॉबिन उथप्पा बनाम इंग्लैंड55* रन - फैज फजल बनाम जिम्बाब्वे55* रन - साई सुदर्शन बनाम साउथ अफ्रीका
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया और केएल राहुल की कप्तानी में इस टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। वहीं केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर प्रोटियाज को वनडे मैच में हराने में सफलता हासिल की। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान का रहा जिन्होंने मिलकर इस मैच में 9 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 5 विकेट लिए तो वहीं आवेश खान को 4 विकेट हासिल हुए जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।