चंबा: चंबा में दुर्घटनाओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। रजेरा-गागला मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक टैक्सी कार रजेरा के पास खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय बीना देवी पत्नी प्रताप सिंह निवासी गैहरा व उनकी बेटी 24 वर्षीय रंजना के तौर पर हुई।
कार चालक अमित कुमार पुत्र पुन्नु राम निवासी रजेरा, सुकुम पुत्र प्रताप सिंह निवासी गैहरा, सपना कुमारी पुत्री प्रताप सिंह घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग रजेरा की तरफ जा रहे थे, इस दौरान अचानक रजेरा के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे कार नीचे भरमौर-पठानकोट एनएच पर आ गिरी। बताया जा रहा है ये लोग गागला में एक मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे।