चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। धरवाला से भरमौर सड़क पर एक कार भूस्खलन की चपेट में आने से रावी नदी में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों लोग एक ही परिवार से थे।
डीएसपी चंबा टीम के साथ मौके पर रवाना हुए हैं। अभी तक एक शव बरामद किया गया है। कल्यानो उम्र 57 साल, सुभद्रा उम्र 55 वर्ष, तेज नाथ उम्र 28 वर्ष कार सहित रावी नदी में बह गए हैं।
पुलिस व प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया है। वहीं चंबा-तीसा मार्ग पर कोटी के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।