ऊना: (हिमदर्शन समाचार); हिमाचल के ऊना के मैड़ी में शुक्रवार सुबह गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में पांच साल के मासूम समेत चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों का CHC अंब में प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उन्हें पंजाब के लिए रेफर कर दिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल पंजाब के चक्का गांव के नेक राज (52) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अमृतसर के 66 साल के गुरमीत सिंह, गुरदासपुर के 20 साल के जगरूप सिंह, गुरदासपुर के पांच साल के एकम सिंह और पंजाब के जाबोवाल के 18 वर्षीय गुरपरेंद्र सिंह हादसे में घायल हुए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक सुबह के वक्त अचानक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर का इस्तेमाल बच्चों के लिए गुब्बारे भरने में किया जाता है। इस हादसे में घायल एवं मृतक पंजाब के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु होला-मोहल्ला मेला में शामिल होने के लिए मैड़ी आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जा रहा है।
ऊना जिला प्रशासन ने मृतक के आश्रित को फौरी राहत के तौर पर 50 हजार रुपए और घायलों को 5 से 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान है। यह हादसा होला-मोहल्ला मेला के बाहरी हिस्से सेक्टर नंबर 4 में हुआ है।